दरभंगा, जनवरी 14 -- दरभंगा। प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रमंडलीय सभागार में समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। आयुक्त ने सभी जिलों के आईसीडीएस जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित रूप से संचालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में आंगनबाड़ी केंद्र बंद नहीं हो तथा सेवाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान के लाभार्थियों तक समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें। आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी सीडीपीओ नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान बच्चों के वजन एवं ऊंचाई की माप सुनिश्चित की जाए, निर्धारित मेन्यू के अनुसार समय पर पोषाहार उपलब्ध कराया जाए तथा विशेष ध्यान रखा जाए कि बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन...