सीतापुर, नवम्बर 6 -- सीतापुर, संवाददाता। इंडियन बैंक अंचल कार्यालय प्रांगण में गुरूवार को एक ग्राहक संर्वद्धन अभियान का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत वित्तीय समावेशन, री-केवाईसी, आपकी पूंजी आपका अधिकार एवं बैंक के डिजिटल अभियान की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन बैंक के कार्यकारी निदेशक ब्रिजेश कुमार सिंह रहे। उन्होंने लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं बैंकिंग सेवाओं जैसे एसएचजी का क्रेडिट लिंकेज, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, पीएम स्वनिधि मुद्रा एवं पीएमएफएमई का अधिक से अधिक लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया और प्रतिभागियों को इंडियन बैंक द्वारा चलाई जा रही आरसेटी संस्था से प्रशिक्षण प्राप्त कर आर्थिक रूप से सशक्त बनने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने की। उन्होंने प्रति...