भागलपुर, जुलाई 12 -- प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश सुनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत केंद्र के पोषक क्षेत्र में रहनेवाले सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों को बुलाया गया और उन्हें बढ़े हुए पेंशन राशि के बारे में बताया गया और उनका विचार लिया गया। कंप्यूटर पर टीवी के जरिए मुख्यमंत्री के संबोधन को भी सुनाया गया। इस अवसर पर प्रखंड के बेल्थू में एक केन्द्र पर सीडीपीओ पामेला टुड्डू और महिला पर्यवेक्षिका मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...