श्रावस्ती, जून 17 -- श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में योजना के तहत स्वीकृत, निर्माणाधीन तथा पूर्ण हो चुके आवासों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना की प्रगति की नियमित समीक्षा करें। लाभार्थियों को धन स्वीकृति के बाद आवास निर्माण पर बल दिया जाय। डीएम ने कहा कि आवास निर्माण के लिए पहली अथवा दूसरी किश्त का आवंटन हो चुका है और कार्य अधूरे हैं तो उन्हें पूरा कराया जाय। बैठक में एडीएम अमरेन्द्र कुमार वर्मा, एसडीएम भिनगा आशीष भारद्वाज, सीओ संतोष कुमार, तहसीलदार भिनगा जागृति सिंह, ईओ भिनगा डा. अनीता शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...