कानपुर, नवम्बर 15 -- उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य रमेश चन्द्र कुण्डे की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाना विभागों की जिम्मेदारी है। सर्किट हाउस में समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि एससी/एसटी वर्ग से संबंधित सभी मामलों में संवेदनशीलता एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। लंबित मामलों के निस्तारण में गति लाई जाए तथा लाभार्थियों को योजनाओं का समयबद्ध लाभ दिलाना विभागों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग से अपराध एवं शिकायतों की स्थिति पर विस्तृत जानकारी भी ली। पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग को छात्रवृत्ति, आवासीय योजनाओं एवं आर्थिक सहायता योजनाओं के पारदर्शी क...