महाराजगंज, फरवरी 25 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिहार के भागलपुर से किसान सम्मान समारोह में पीएम किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त का डिजिटल वितरण किया। इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र बसुली निचलौल में समारोह का आयोजन कर केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने किसानों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया। प्रदर्शनी लगाई गई और किसानों में बीज वितरित किया गया। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि 2019 में लगभग 11 करोड़ लोगों को 3.46 लाख करोड़ रुपये का डीबीटी किया गया। जबकि किसान सम्मान निधि की 19 किश्त में लगभग 11 करोड़ किसानों को 03.67 लाख करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री द्वारा डिजिटल भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों की आय को दोगुना करने और कृषि को लाभप्रद बनाने के लिए प्रतिबद्ध...