दरभंगा, मई 19 -- लहेरियासराय। सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में बिहार मोटर दावा न्यायाधिकरण के तहत 270 मामलों का निबटारा कर लाभार्थियों को भुगतान करवाने के मामले में दरभंगा प्रमंडल सूबे में दूसरे स्थान पर है। दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर जिले के 1690 आवेदनों में 270 का निबटारा कर 1104 लाख रुपये का भुगतान मृतक या घायल के स्वजनों को दिलाया गया है। 93 लाभुकों का 735 लाख रुपये का भुगतान प्रक्रियाधीन है। वहीं, 1690 आवेदनों में से 678 को ऑनलाइन माध्यम से रजिस्टर्ड करवाया गया है। बाकी बचे 1012 मामले सिविल कोर्ट से ट्रिब्यूनल कोर्ट में ट्रांसफर किये गये थे। इसमें सबसे अधिक 690 मामले समस्तीपुर इसके बाद 224 दरभंगा व 64 मामले मधुबनी जिले के हैं। बता दें कि सड़क पर वाहन दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति के आश्रितों व घायलों के लिए मुआवजे की राशि तय करने ...