चंदौली, जून 17 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा कल्याण योजना के तहत तहसील क्षेत्र के 37 लाभार्थियों को सोमवार को तहसील सभागार में पांच-पांच लाख का प्रतीकात्मक चेक वितरण किया गया। एसडीएम कुंदन राज कपूर और तहसीलदार अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह ने सभी लाभार्थियों को चेक वितरण किया। इस दौरान सभी राजस्व निरीक्षक और लेखपालों सहित किसान मौजूद रहे। बीते वर्ष दैविक आपदा और मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा कल्याण योजना के तहत नुकसान हुए किसानों को पांच-पांच लाख का अनुदान देने का प्रावधान है। इस क्रम में तहसील क्षेत्र के कुल 37 लाभार्थियों को उनके खाते में अनुदान की राशी भेजा गया। सोमवार को तहसील सभागार में सभी लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक दिया गया। ब्लॉक प्रमुख अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र...