कौशाम्बी, दिसम्बर 21 -- प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत आवास प्लस सर्वेक्षण 2024 के लाभार्थियों को जॉब कार्ड जारी करने का निर्देश दिया गया है। मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार सरोज की लापरवाही उजागर होने पर बीडीओ सिराथू ने दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। बीडीओ सिराथू ने सचिव को जारी किये गए पत्र में बताया कि सिराथू की प्रगति बेहद खराब है। डीएम, सीडीओ व परियोजना निदेशक के बार-बार निर्देश के बावजूद 838 के सापेक्ष महज 205 परिवारों के जॉब कार्ड अब तक फीड कराए गए हैं। अवशेष 633 परिवारों का जॉब कार्ड अभी भी जारी होना है। हिदायत दी है कि दो दिन के भीतर इस आशय का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें कि उनके द्वारा अपेक्षित कार्य पूर्ण करा दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...