देवरिया, जनवरी 20 -- बंजरिया बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के लाभार्थियों को सोमवार को नगर पंचायत पथरदेवा के सभागार में चेयरमैन कमलेश सिंह ने आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र सौंपा। जिसे पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त एक लाख रुपये की धनराशि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजी है। चेयरमैन ने कहा कि नगर पंचायत पथरदेवा में 580 लाभार्थियों को आवास स्वीकृत किया गया है। सभी लाभार्थियों के खातों में प्रथम किस्त के रूप में एक-एक लाख रुपये की धनराशि भेजी गई है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों को सम्मान के साथ रहने का अधिकार दिया है। कार्यक्रम में लाभार्थियों को अंगवस्त्र एवं स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान सभासद ...