हाथरस, सितम्बर 23 -- हाथरस। 17 सितंबर से दो अक्तूबर गांधी जयंती तक मनाए जाने वाले "स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान" के तहत मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की 7वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर "आयुष्मान दिवस" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। योजनान्तर्गत बेहतर कार्य करने पर सरस्वती वीणा मल्टीस्पेसिलिटी हॉस्पिटल को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन पात्रलाभार्थियों ने अपने आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बनवाए हैं वह अपने निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क स्थापित कर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की ...