देवघर, मई 25 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। प्रखंड के बाल विकास परियोजना सभागार में शनिवार को सीडीपीओ नीतू कुमारी द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ मासिक समीक्षा बैठक की गई। मौके पर सीडीपीओ ने शत प्रतिशत बच्चों का पोषण ट्रैकर द्वारा ऑनलाइन अपडेट करने के साथ सभी लाभों का फेस कैप्चर करने का निर्देश दिया। बैठक में सेक्टर 7 और 8 के सभी सेविकाएं उपस्थित रही। इस दौरान सीडीपीओ ने बताया कि पोषण ट्रैकर में सभी लाभार्थियों की दैनिक उपस्थिति दर्ज करनी है एवं जीरो से 6 वर्ष तक के सभी बच्चों का हाइट और वजन कर पोषण ट्रैकर द्वारा ऑनलाइन अपडेट रखना है। इसके साथ ही सभी लाभार्थियों का फेस कैप्चर एवं शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। समय पर आंगनबाड़ी खोलने और साफ-सफाई रखने का भी निर्देश दिया गया है। बताया कि फेस कैप्चर तकनीक का उपयोग अनिव...