बक्सर, जून 13 -- वीडियो कॉन्फेंसिंग 16 करोड़ 70 लाख 33 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की गई सभी पेंशनधारियों से जीवन प्रमाणीकरण कराने के लिए अपील बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूबे के सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना व मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत कुल 271 करोड़ 15 लाख रुपये की राशि डीबीटी के जरिए लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित की। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष से डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह भी वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए जुड़े थे। साथ में कई लाभुक भी उनके साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं अंतर्गत कुल 61,29,548 लाभुकों को 254 करोड़ 45 लाख 05 हजार 900 रुपये और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के 85,556 लाभुकों को 16 करोड़ 70 लाख 33 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की गई। का...