मऊ, फरवरी 15 -- मऊ। जिले के छह सौ लाभार्थियों के खाते में आठ माह के लंबे इंतजार के बाद प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना की किस्त पहुंच गई। जून 2024 में यह योजना स्वास्थ्य विभाग से बाल पुष्टाहार विभाग में स्थानातरित होने के बाद इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था, लेकिन अब संबंधित विभाग द्वारा करीब 28 सौ लाभार्थियों का सत्यापन कर लिया गया है, जिसके तहत पहले चरण में 600 लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेजने की कार्रवाई की गई है। जून 2024 से पूर्व इस योजना का संचालन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा था, लेकिन मार्च 2024 में शासन के नए आदेश के क्रम में इसके संचालन की जिम्मेदारी बाल पुष्टाहार विभाग को दी गई। इसी क्रम में बीते आठ माह में करीब 2800 लाभार्थियों ने इस योजना का लाभ के लिए पहले स्वास्थ्य विभाग पहुंचे, लेकिन वहां इस योजना को बाल विकास पुष्टाह...