सिद्धार्थ, अक्टूबर 12 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम। स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की युद्ध स्तर पर तलाश शुरू कर दी है। इन लाभार्थियों की तलाश में स्वास्थ्य कर्मी गांव-गांव खाक छान रहे हैं। लाभार्थियों की तलाश हो जाने के बाद उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। जनपद में अभी भी 4.24 लाख लाभार्थी आयुष्मान कार्ड से वंचित हैं। दरअसल, आयुष्मान भारत योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत लाभार्थियों का नि:शुल्क इलाज होता है। जिसमें जनपद भर में 9.99 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनना है, बावजूद अभी तक 5.75 लाख लोगों का कार्ड बन सका है। शेष बचे 4.24 लाख का कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाया है। इस अभियान में विभाग ने शत-प्रतिशत लोगों का कार्ड बनाने का खाका तैयार कर स्वास्थ्य कर्मियों को मैदान ...