बहराइच, मई 29 -- बहराइच, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा डीएम मोनिका रानी ने की। जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक के दौरान जिलाधिकारी पूर्व में दिये गए आदेशों को लेकर कार्रवाई की जानकारी ली। इसके बाद संचालित कार्यक्रमों की बिन्दुवार समीक्षा की। आयुष्मान भारत के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड की समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मई में गोल्डेन कार्ड बनाने में छठा व मण्डल में प्रथम स्थान है। डीएम ने पात्र व्यक्तियों के निरन्तर कार्ड बनाये जाने का निर्देश दिया। नियमित टीकाकरण की समीक्षा के दौरान उन्होंने शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। हेल्थ एटीएम की समीक्षा में ज्ञात हुआ कि पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेल्थ एटीएम सुचारू रूप से क्रियान्वित नहीं हैं...