शाहजहांपुर, मार्च 13 -- डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड एवं 50 लाख से अधिक लागत परियोजनाएं की समीक्षा बैठक की गई।डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्च महीने की रैंकिंग जिसकी खराब हुई ,उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पंचम वित्त आयोग स्थिति ठीक न होने पर डीपीआरओ ने बताया कि बैंकों द्वारा लाभार्थियों को भुगतान नहीं किया जा रहा है।जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जो बैंक शाखा में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों का भुगतान नहीं करेगा।ऐसे बैंक शाखा प्रबंधकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। फैमिली आईडी बनने की समीक्षा करते हुए खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि 50 प्रतिशत से जिसका कार्य कम हुआ, उसके विरुद्ध 31 मार्च को निलंबन की कार्रवाई होगी। विकास कार्यों-योजनाओं की समीक्षा के दौरान चिकित्सा ए...