खगडि़या, सितम्बर 6 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के मानसी प्रखंड अन्तर्गत पूर्वी ठाठा पंचायत के दुर्गा स्थान खैल के मैदान ठाठा में शुक्रवार को आयोजित फुटबॉल मैच में लाभगांव हिन्द क्लब ने दाननगर शिवाजी क्लब को तीन गोल से हरा दिया। मैच का उद्घाटनकर्ता पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, साम्बवीर यादव एवं भाजपा युवा मोर्चा के रवि प्रताप सिंह उपस्थित हुए। हिन्द क्लब लाभ गांव की टीम तीन गोल से अपनी जीत दर्ज की। मैच के रेफरी राज्य स्तरीय कैलाश पंडित, द्वितीय रेफरी अशद, तृतीय रेफरी रौशन कुमार एवं चौथा रेफरी विनय कुमार थे। मैच को माता दुर्गा नव युवा समिति,पूर्वी ठाठा के सचिव ललित कुमार मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष मिथलेश कुमार यादव ने मिलकर सफल किया। वही भाजपा नेता नवनीत कुमार निशांत का भी सहयोग सराहनीय रहा। मौके पर समाजिक कार्यकर्ता नरेश मंडल आदि थे। आयोजक ने...