नई दिल्ली, जुलाई 19 -- लाबुबू डॉल्स इस समय खूब छा रही है। सोशल मीडिया पर जिसे देखो वो रील्स बना रहा। बड़ी-बड़ी आंखे, बड़ी सी स्माइल जिसमे नुकीले दांत दिख रहे और ये स्माइल किसी शैतान जैसी नजर आ रही। इस अजीब सी दिखने वाली डॉल के पीछे दुनिया दीवानी हो रही। यहां तक कि बॉलीवुड की हीरोइनों पर भी इस डॉल का नशा चढ़ा है। अभी कुछ दिनों पहले ही विंबलडन में पहुंची उर्वशी रौतेला ने बैग पर लगभग 4 ऐसी डॉल्स को टांगकर पोज दिया था। क्या है ये लाबुबू डॉल, जिसके पीछे दुनिया दीवानी हो रही है। अगर आपने अभी तक नहीं जाना तो चलिए जानें क्या है ये लाबुबू डॉल और कैसे लोगों के सिर इसका फैशन सिर चढ़कर बोल रहा।क्या है लाबुबू डॉल बता दें कि लाबुबू डॉल एक मनगढंत कैरेक्टर पर बनी डॉल है जिसे जापान के हांगकांग के आर्टिस्ट कांसिगं लुंग (Kasing Lung) ने साल 2015 में बनाया थ...