नई दिल्ली, जून 26 -- लाफ्टर शेफ सीजन 2 को दर्शकों का हमेशा प्यार मिला है। शो में कई टीवी स्टार्स नजर आते हैं जो ना सिर्फ अपने कुकिंग स्क्लि्स दिखाते हैं बल्कि अपने हंसी-मजाक से भी दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। शो अब फिनाले तक पहुंच रहा है, हालांकि फिनाले से पहले ही विनर्स को लेकर अपडेट आया है। वो जोड़ी जिसने लाफ्टर शेफ का दूसरा सीजन जीता है वो सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।कौन है विनर गॉसिप टीवी और कई वेबसाइट में यह रिपोर्ट है कि इस सीजन के विनर हैं करण कुंद्रा और एल्विश यादव। सोशल मीडिया पर दोनों की कई फोटोज भी वायरल हो रही हैं जिसमें दोनों के हाथ में ट्रॉफी भी नजर आ रही है। वैसे अब तक शो में अली गोनी की कुकिंग को काफी पसंद किया जाता था और कई लोगों को लगा था कि वह इस शो के विनर बन सकते हैं। EXCLUSIVE : #ElvishYadav and Karan Kundrra Won Col...