नई दिल्ली, फरवरी 14 -- लाफ्टर शेफ शो का दूसरा सीजन आ रहा है और इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है। इस शो में कई पॉपुलर सेलेब्स कुकिंग करते हैं, इसके साथ ही काफी मस्ती-मजाक भी होता है। पहले सीजन को काफी पसंद किया गया था और अब दूसरा सीजन नए सेलेब्स के साथ वापस आ रहा है। अब इस शो का नया प्रोमो सामने आ रहा है जिसमें राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक कुकिंग करते हुए एक-दूसरे की टांग खींचते हैं।क्या हुआ दोनों के बीच दरअसल, दोनों पहले बिग बॉस 14 में भी थे, लेकिन वहां इनके बीच खूब लड़ाई होती थी। अब लाफ्टर शेफ के दौरान दोनों के बीच छोटी-मोटी बहस होती रहती है, लेकिन वो सब मस्ती में। अब रुबीना, राहुल को गाजर छीलने के लिए बोलती हैं। राहुल, कैंची से छीलने की कोशिश करते हैं और रुबीना उन्हें मना करती हैं।राहुल बोले जीभ छील दूंगा वह कहती हैं कि अरे कैंची से पील न...