नई दिल्ली, मई 25 -- टीवी एक्टर अली गोनी और एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को फैंस काफी पसंद करते हैं। गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के बीच की कैमिस्ट्री भी फैंस को खूब पसंद आती है। अली और जैस्मिन दोनों अपने प्यार को सोशल मीडिया के जरिए अक्सर एक्सप्रेस करते रहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में अली गोनी ने बताया कि जैस्मिन के कहने पर उन्होंने लाफ्टर शेफ्स का सीजन 2 किया। उन्होंने बताया कि वो लाफ्टर शेफ्स के मेकर्स से नाराज थे।लाफ्टर शेफ्स मेकर्स से नाराज थे अली गोनी टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में अली गोनी ने बताया कि चैनल चाहता था कि वो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का हिस्सा हों, लेकिन सीजन शुरू हो गया था और उन्हें मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच नहीं किया। अली ने कहा कि खुलेआम मेकर्स से नाराज थे। जैस्मिन के कहने पर बने शो का हिस्सा अली गोनी ने कहा, मैं" उन्हें प्यार ...