नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- कलर्स का रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। सीजन 1 की सफलता के बाद शो का सीजन 2 भी शुरू किया गया है। सीजन 2 में सीजन 1 के कई कंटेस्टेंट की वापसी हुई है। हाल ही में सीजन 2 में अली गोनी, रीम शेख और निया शर्मा की वापसी हुई है। शो के कुछ प्रोमोज में सेट पर अली गोनी की गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन भी नजर आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैस्मिन शो में आनेवाले एपिसोड में राहुल की जगह लेंगी। राहुल की जगह लेंगी जैस्मिन इंडिया फोर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल वैद्य किसी और कमिटमेंट की वजह से शो के आनेवाले एपिसोड को शूट नहीं कर पाएंगे। उस एपिसोड के लिए जैस्मिन राहुल की जगह लेंगी। बता दें, अभी राहुल वैद्य की जोड़ी रुबीना के साथ है। जैस्मिन, रुबीना और राहुल बिग बॉस के एक ही सीजन का हिस्सा थे। बिग बॉस के ...