नई दिल्ली, जनवरी 31 -- लाफ्टर शेफ्स का सीजन 2 25 जनवरी से शुरू हो चुका है। इस सीजन में कुछ नए पुराने चेहरे नजर आ रहे हैं तो कुछ नए चेहरे नजर आ रहे हैं। सीजन 1 से कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, सुदेश लहरी, अंकिता लोखंडे, विकी जैन नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ नए चेहरे नजर आ रहे हैं। पिछले सीजन में अली गोनी नजर आए थे। अली गोनी को शो में खूब पसंद किया गया। हालांकि, वो इस सीजन का हिस्सा नहीं हैं। अब अली गोनी ने लाफ्टर शेफ्स के बारे में बात की है।लाफ्टर शेफ्स को मिस करते हैं अली गोनी इंडिया फोर्म्स से खास बातचीत में अली गोनी ने बताया कि वो शो को कितना प्यार करते हैं। उन्होंने कहा कि वो भी शो को मिस कर रहे हैं। अली गोनी ने कहा, "मैं भी शो पर होना मिस कर रहा हूं। इतने सारे कमेंट्स और ट्वीट्स देखकर मैं बहुत भावुक हूं, वो मेरे दिल के बहुत करीब हैं।"इस बार...