रांची, नवम्बर 16 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। लापुंग प्रखंड के अकमरोमा बागीचा टोली में सामाजिक संस्था 'कपड़ा बैंक बेड़ो' ने रविवार को अध्यक्ष कैलाश कुमार के नेतृत्व में कपड़ा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंदों के बीच साड़ी, सूट, स्वेटर और बच्चों के कपड़ों सहित 200 से अधिक गर्म वस्त्र बांटे गए। संस्था के अध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि उनकी संस्था पिछले छह वर्षों से लगातार बेड़ो, लापुंग और मांडर के सुदूरवर्ती गांवों में जाकर ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को कपड़े मुहैया करा रही है। उन्होंने दानदाताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जो कपड़े कुछ लोगों के लिए अनुपयोगी हो जाते हैं, वही कपड़े दूसरे जरूरतमंदों के लिए बड़ी जरूरत बन जाते हैं। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि वे अपने पास के नए या पुराने, अनुपयोगी वस्त्रों को कप...