रांची, सितम्बर 21 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। लापुंग प्रखंड की लतरातू पंचायत के अंबाटोली गांव में मारुति मंगल परिवार द्वारा सोमवार को मारुति मंगल धाम के निर्माण कार्य का भूमि पूजन सह शिलान्यास किया जाएगा। संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष विक्रम महतो ने बताया कि लापुंग के अंबाटोली गांव में मारुति मंगल धाम विकसित किया जाएगा। इसमें 111 फीट की हनुमान जी की प्रतिमा, दुर्गा मंदिर, विष्णु भगवान का मंदिर, गुरुकुल, योग सेंटर, गोशाला, आयुर्वेदिक थेरेपी, बच्चों के लिए खेल पार्क, बुजुर्गों के लिए आश्रयगृह, चिड़ियाघर, सभागार, ऑर्गेनिक खेती और मारुति मंगल मुक्तिधाम बनाया जाएगा। इसके एक द्वार से श्रद्धालु प्रवेश करेंगे और दर्शन कर दूसरी ओर से निकलेंगे। साथ ही यहा पर्यटन क्षेत्र को देखते हुए धार्मिक दर्शनीय स्थल विकसित किया जाएगा। जिसकी आधारशिला रखी जाएगी। कार्यक्रम क...