रांची, अप्रैल 21 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। लापुंग प्रखंड स्थित साईं मंदिर सरसा का दो दिनी स्थापना दिवस समारोह का 23 और 24 अप्रैल को किया जाएगा। साईं मंदिर के मुख्य पुजारी विभीषण पांडेय और सचिव सत्येन्द्र भगत ने संयुक्त रूप से बताया कि 23 अप्रैल की सुबह 5:15 बजे कांकड़ आरती, नौ बजे से कलश यात्रा शुरू होगी, 11 बजे साईं बाबा का अभिषेक दूध, दही, मधु, गुड़ और जल से किया जाएगा। वहीं दोपहर 12 बजे बाबा का मध्याह्न आरती होगी, एक बजे यज्ञ मंडप पूजन, नवग्रह पूजन और भोग वितरण होगा। साथ ही शाम चार बजे हवन, शाम को धूप आरती और रात 10 बजे बाबा की सेज आरती होगी। 24 अप्रैल की सुबह 5:15 बजे कांकड़ आरती, यज्ञ मंडप पूजन और 11 बजे हवन के बाद विसर्जन किया जाएगा। यह जानकारी सत्येन्द्र भगत सचिव शिरडी साई ग्राम विकास केन्द्र सरसा लापुंग ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...