महाराजगंज, सितम्बर 20 -- महराजगंज। कोठीभार गांव निवासी मदन कुशवाहा ने एसपी को शिकायत पत्र देकर नगर के एक निजी अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए विधिक कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया है कि 14 सितंबर को पुत्र दिनेश कुशवाहा के पित्त की थैली में पथरी का आपरेशन दूरबीन विधि से करने का झांसा निजी चिकित्सक ने दिया। इसके लिए 32 हजार रुपये भी लिया, लेकिन आपरेशन के बाद पुत्र ही हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद चिकित्सक ने गोरखपुर के एक निजी अस्पताल को रेफर कर दिया। वहां भर्ती के दौरान 25 लाख रुपये का शोषण किया गया। लेकिन कुछ दिन बाद ही पुत्र की मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया है कि दोनों अस्पतालों की सांठगाठ है। चिकित्सक की लापरवाही व मनमानी से बेटे की जान गई है। पीड़ित ने दोनों अस्पताल के चिकित्सकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्द...