बदायूं, जून 29 -- सात माह से तीन वर्ष तक के बच्चे एवं गर्भवती व धात्री महिलाओं को वितरण होने वाला पोषाहार आने वाले समय में पोषण ट्रैकर के माध्यम से होगा। इसमें फेस फिंगर के आधार पर पोषाहार वितरण किया जायेगा। जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लग सके। इसके लिए पोषण ट्रैकर पर ऑनलाइन लाभार्थियों का सत्यापन 30 जून तक किया जाना है। मगर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां लापरवाही कर रही हैं। इस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सख्त हुए हैं। उन्होंने कम काम करने वाली आंगनबाड़ी को कारण बताओ नोटिस दिया है तो वहीं बिल्कुल कार्य न करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवा समाप्ति का चेतावनी नोटिस दिया है। जिससे विभाग में हलचल मच गई है। जनपद में बाल विकास विभाग बच्चों, गर्भवती और धात्री महिलाओं को पारदर्शी ढंग से पोषाहार वितरण के लिए चेहरा पहचान व्यवस्था लागू किया जा रहा है। इस...