मोतिहारी, दिसम्बर 18 -- रक्सौल। आईसीपी बाइपास सड़क पर सोमवार की रात नेपाल की ओर से तेजगति से आ रही एक स्कॉर्पियो ने युवक को रौंद दिया। जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान रंजन कुमार 19 वर्षीय गोनहा चैनपुर निवासी के रुप में की गयी है। रक्सौल इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि जब युवक शहर से वापस अपने घर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आर ही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने नियंत्रण खोते हुये युवक को टक्कर मार दी। हादसा के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व स्कॉर्पियो के साथ चालक को कब्जा में ले लिया। घायल युवक को नागरिक सहयोग से स्थानीय एसआरपी हॉस्पिटल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक बतायी है। इस सिलसिले में पीड़ित के बयान पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। स्कॉर्पियो को पुलिस ने कब्जे मे...