लखीसराय, सितम्बर 13 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने या बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ अस्पताल प्रबंधन नो वर्क नो पेमेंट के तहत कार्रवाई की तैयारी में है। मौखिक एवं लिखित चेतावनी के साथ स्पष्टीकरण के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मी के कार्यशैली में अपेक्षित सुधार लाने में असफल सदर अस्पताल प्रबंधन अब सीधी कार्रवाई से लापरवाह व अनुपस्थित रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी की परेशानी बढ़नी तय है। अस्पताल प्रबंधन ने नो वर्क नो पेमेंट के तर्ज पर लगभग एक वर्ष पहले विभिन्न वार्ड में तैनात जीएनएम सहित पांच स्वास्थ्य कर्मी के वेतन कटौती की कार्रवाई की थी। हालांकि इसे निरंतर जारी नहीं रख सका था। प्रबंधन ने बिना सूचना अनुपस्थित रहने एवं लेबर वार्ड में तैनात ममता कर्मी, जीएनएम एवं सुरक्षाकर्...