मुंगेर, मार्च 8 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। अब कार्यों में लापरवाही बरने वाले बीडीओ, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि सावधन हो जाएं। जिला प्रशासन ने लापरवाह बीडीओ , कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधियों को किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। शिकायत मिलने के तीन दिनों के अंदर ही डीडीसी अजीत कुमार सिंह ने लापरवाही बरतने वाले दो कर्मियों के साथ ही एक मुखिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है। शुक्रवार को डीडीसी ने हवेली खड़गपुर की बढ़ौना पंचायत के आवास सहायक उदय कुमार के मानदेय में पांच साल के लिये 25 प्रतिशत की राशि कटौती करने का निर्देश दिया। जबकि जमालपुर प्रखंड की पाटम पश्चिमी पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक चितरंजन कुमार के मानदेय में पांच साल के लिये 10 प्रतिशत की कटौती करने का निर्देश दिया है। डीडीसी ने बढ़ौना के मुखिया विभाष कुमार निराला को पदच्युत करने के लिये बीडी...