मथुरा, नवम्बर 7 -- नगर की कृषि अनाज मंडी परिसर में एक आढ़त का टीनशेड गिरने से आढ़तियाओं में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि आसपास कोई मजदूर नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर मंडी पहुंचे मंडी डिप्टी डायरेक्टर ने आढ़तियों से कुशलक्षेप पूछा। आढतियाओं ने उन्हें मंडी की जर्जर हालत से अवगत कराया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय बठैनिया के नेतृत्व में दर्जनों आढ़तियों ने डिप्टी डायरेक्टर अरविंद सिंह को अवगत कराते हुए कहा कि मंडी की काफी आढ़तों की छतें जर्जर हैं। कई आढ़तों के टीनशेड भी छतिग्रस्त हैं। पीने के पानी की कोई पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। गेट के पास हमेशा जलभराव रहता है, जिस कारण संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर आढ़तियों ने तमाम बार मंडी प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन मंडी प्...