फिरोजाबाद, नवम्बर 27 -- सिरसागंज के अरांव ब्लॉक और शिकोहाबाद में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता के साथ गणना प्रपत्र भरने में आ रही परेशानियों की बीएलओ से जानकारी ली। डीएम ने कहा कि अरांव ब्लॉक की स्थिति सबसे खराब है। इसलिए जरूरी है कि सभी बीएलओ तन्मयता के साथ कार्य करें। लापरवाह बीएलओ को फटकार लगाई। यदि कार्य समय से पूर्ण न हुआ तो कार्यवाही की जाएगी। बीएलओ बंदना पाल को कार्य के प्रति उदासीनता बरतने पर चार्ज शीट देने की बात कही। डीएम ने उन बीएलओ की प्रशंसा भी की जिन्होंने 80 प्रतिशत से अधिक कार्य कर लिया है। शिकोहाबाद ब्लॉक में कहा कि आपको अपने कार्य में जो भी मदद चाहिए ,वह आपको मिलेगी बशर्ते आप अपने कार्य को तत्लीनता के साथ करें। बीएलओ मनोरमा शर्मा और महेश चंद्र जिनका प्रदर्शन 80 प्रतिशत से अधिक रहा है, उ...