बलरामपुर, नवम्बर 19 -- तुलसीपुर , संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं। सहयोग के लिए राजनीतिक दल के बी एल ए भी लगे हुए हैं । एसडीएम राकेश कुमार जयंत ने कहा कि एसआईआर यानी विशेष गहन पुनरीक्षण के बारे में मतदाता जागरूक रहे। किसी भी भ्रम का शिकार न हो। इस गणना से किसी की भी नागरिकता नहीं जानी है ।इस कार्य में बढ़ चढ़ कर लोग हिस्सा लें। समय रहते गणना प्रपत्र भरकर पावती अवश्य ले लें। यदि कोई बीएलओ किसी प्रकार आर्थिक, मानसिक शोषण करें तो त्वरित सूचना दें। ऐसे बीएलओ पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...