हरदोई, नवम्बर 25 -- हरदोई। बालामऊ विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संजय अग्रहरि ने एसआईआर कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की संस्तुति की है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजे पत्र में उन्होंने लिखा है कि कम प्रगति वाले बीएलओ को लिखित व मौखिक रूप से निर्देशित किया गया है। कार्य की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर वेतन बाधित करने की संस्तुति की गई। इसके बाद भी कई कार्मिकों द्वारा प्रगति बढ़ाने के लिए ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बीएलओ व सुपरवाइजर के कार्य में लगे सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्र निर्देश के बावजूद सुधार नहीं कर रहे हैं। 10 दिन बीतने के बाद भी उनकी प्रगति 15 फीसदी से कम है। जबकि जनपद की प्रगति का औसत 30 फीसदी है। इससे इन शिक्षकों व शिक्षा मित्रों की उदासीनता साबित हो रही है। इनकी लापरवाही से निर्व...