भदोही, फरवरी 12 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। ई-केवाईसी में मनमानी करने वाले कोटेदारों के खिलाफ जिलापूर्ति अधिकारी की सख्ती बढ़ती जा रही है। लापरवाही बरतने वाले दस कोटेदारों को नोटिस जारी करते हुए शीघ्र ही शत-प्रतिशत ई-केवाईसी कराने को निर्देशित किए हैं। चेताय कि इस कार्य में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो जांच कर सख्त कार्रवाई होना तय है। आपूर्ति विभाग ने शिकंजा कसना शुरू की तो कोटेदारों की बेचैनी बढ़ने लगी है। जिले में कुल 724 सरकारी सस्ता गल्ले की दुकानों संचालित हो रही हैं। जिलापूर्ति अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि ई-केवाईसी में लापरवाही बरतने वाले दस कोटेदारों को नोटिस जारी करा दी गई है। कार्ड धारकों का आधार लिंक कराने का काम विभागीय स्तर से कराया जा रहा है। 60 फीसदी से कम ई-केवाईसी कराने वाले कोटेदारों को निन्हित किया जा रहा है। ज...