साहिबगंज, नवम्बर 10 -- साहिबगंज। एसपी अमित कुमार सिंह ने जिले के लापरवाह थाना प्रभारियों को सुधर जाने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि पुलिस जनता का दोस्त बनकर सेवा दें। अपराध नियंत्रण रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। शिकायत मिलने पर संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। एसपी रविवार को पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में अपराध गोष्ठी में बोल रहे थे। मौके पर उन्होंने बीते महीने विभिन्न थानों में दर्ज करीब 250 कांडों की बारी-बारी से समीक्षा की । एसपी इसबार से बेहद नाराज थे कि न्यायालय से भेजे जाने वाले परिवाद पत्रों पर तुरंत केस न कर थाना में बेवजह लटका कर रखा जाता है। उन्होंने थाना प्रभारियों से जानना चाहा कि आखिर इसकी क्या वजह ? उन्होंने कहा कि बरहेट समेत कई थाना में मानव तस्करी समेत कई अन्य गंभीर मामलों से संबंधित कई...