संभल, दिसम्बर 5 -- घटनाओं को रोकने और जनसुनवाई में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों पर है एसपी की तिरछी नजर संभल, संवाददाता। जिले में हाल ही में बढ़ती अपराध की घटनाओं और जनसुनवाई में लापरवाही की घटनाओं ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। इसी को लेकर एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने उन थाना प्रभारियों की पहचान कर ली है, जो अपने दायित्वों का सही तरीके से पालन नहीं कर रहे हैं। एसपी ने बताया कि उनके पास लगातार शिकायतें आ रही हैं कि कुछ थाना प्रभारियों ने न केवल अपराध को रोकने में ढिलाई बरती है, बल्कि जनसुनवाई के दौरान भी उचित गंभीरता नहीं दिखाई। ऐसे मामलों में जनता को न्याय और सुरक्षा की अपेक्षा बनी रहती है, लेकिन लापरवाही के कारण उनका विश्वास प्रभावित हो रहा है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस विभाग ने यह भी सुनिश्चित किया है कि इन लापरवाह थाना प्रभार...