भदोही, जून 4 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सामुदायिक शौचालय के मरम्मत कार्य में लापरवाही बरतने वाले सचिव और प्रधानों पर जिला पंचायतराज अधिकारी (डीपीआरओ) नकेल कसना शुरू कर दिए हैं। सामुदायिक शौचालय का मरम्मत कार्य पूर्ण न होने पर तीन सचिवों को नोटिस जारी कर दी गई है। चेतावनी दी कि निर्धारित समय में शत-प्रतिशत सामुदायिक शौचालयों का मरम्मत कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो कार्रवाई होना तय है। नोटिस मिलने के बाद एक सप्ताह के अंदर मरम्मत कार्य पूर्ण कराना होगा। डीपीआरओ संजय कुमार मिश्र ने बताया कि जिले में हमारा शौचालय हमारा सम्मान के तहत जिले में करीब दस फीसदी शौचालयों का मरम्मत कार्य दिसंबर-जनवरी माह में शुरू हुआ था। जिन गांव में अब तक मरम्मत कार्य पूर्ण नहीं हुआ है ऐसे बीस गांव को पूर्व में नोटिस जारी की गई थी। इसमें 17 गांव के सचिव एवं प्रधान मरम्मत कार्...