शामली, फरवरी 25 -- बुढाना क्षेत्र के गांव जोला निवासी एक महिला की थानाभवन स्थित निजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान लापरवाही के चलते हुई मौत के मामले में आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर डीएम को शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें उन्होने चिकित्सक पर मृतक को ऑपरेशन के दौरान छोडकर फरार हो जाने का आरोप लगाया है। सोमवार को बुढाना क्षेत्र के गांव जोला निवासी देशराज पुत्र प्रकाश ने भीम आर्मी के पदाधिकारियों के साथ डीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा कि पत्नी सोनिया की पित्त की थेली में पथरी थी।जिसे उपचार के लिए गगन हॉस्पिटल दिल्ली सहारनपुर रोड थानाभवन में भर्ती कराया गया था। जहां पर चिकित्सक ने ऑपरेशन करने की जानकारी दी। 23 फरवरी को रात 8 बजे परिजनों को सूचना दिए बिना ऑपरेशन किया गया, लेकिन चिकित्सक डा. अबरार की लापरवाही से सोनिया की मौत हो...