बहराइच, मई 8 -- बहराइच, संवाददाता। आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण एवं उच्चीकरण कार्य की समीक्षा के दौरान डीएम मोनिका रानी लापरवाह कार्यदायी संस्थाओं को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण करने के साथ निर्माण कार्य की फोटो उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य स्थलों का नियमित रूप से भ्रमण करें और निर्माण कार्यों को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं। डीएम ने कहा कि समस्त अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि निर्माण कार्यों में प्रयुक्त होने वाली सामग्री अनुबन्ध में दर्ज नियमों के अनुसार गुणवत्तावील व मानक के अनुरूप ही हो। बाल विकास परियोजना अधिकारियो को निर्देश दिया कि पोषण ट्रैकर एप पर वजन, गृह भ्रमण, पोषाहार, आधार सीडिं...