मऊ, सितम्बर 15 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कर करेत्तर राजस्व वसूली और मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर आधारित राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा सोमवार को कैंप कार्यालय पर हुई। कर करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने ऐसे समस्त विभागों को जिनके विगत माह के सापेक्ष वसूली कम है, इस माह में शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर वसूली में तेजी लाने को कहा। साथ ही वादों के निस्तारण में लापरवाह कानूनगो एवं लेखपाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। दस बड़े बकाएदारों के खिलाफ की गई कार्रवाई एवं वसूली की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों को तहसीलों से समन्वय स्थापित कर बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। सीएम डैशबोर्ड ...