चतरा, जुलाई 22 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख ममता कुमारी और संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी निखिल गौरव कमान कक्षप ने किया। बैठक की शुरुआत समिति के पूर्व के हुई बैठक के प्रस्ताव पर हुए कार्रवाई की समीक्षा के साथ किया गया। पूर्व की बैठक में पारित प्रस्ताव पर किसी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं होने पर प्रमुख ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अब तक एक भी प्रस्ताव पर किसी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं हुआ जो विभिन्न संबंधित विभाग के पदाधिकारी और कर्मियों के कर्तव्यहीनता को दरसाता है।पदाधिकारियों और कर्मियों की घोर लापरवाही पर सख्त नाराजगी जताया गया। प्रमुख ने बैठक में अनुपस्थित विभागों के पदाधिकारियों और कर्मियों के एक दिन का वेतन काटने का...