गोरखपुर, अगस्त 28 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता नगर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगवाल बुधवार को निर्माण विभाग के अभियंताओं को सख्त चेतावनी दी। निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में अवर अभियंताओं की शिकायतों को लेकर गहरी नाराजगी जताई। स्पष्ट चेताया कि कार्यों में लापरवाही या जनसामान्य की शिकायतें मिलती हैं तो संबंधित अभियंताओं और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। नगर निगम मुख्यालय में बुधवार की बैठक में मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता एवं सभी अवर अभियंता उपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने कहा कि निर्माण कार्यों से जुड़ी वित्तीय अनियमितता, गुणवत्ता में कमी और समय सीमा के उल्लंघन जैसी शिकायतें लगातार मिल रही हैं जो बेहद गंभीर हैं। चेताया कि शिकायतें दोबारा सामने आईं तो जवाबदेही तय करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी। गलियों और नालों की स्थिति पर फोकस नगर आयु...