हरिद्वार, मई 14 -- सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक में कहा कि गर्मियों के दौरान लोगों को पेयजल की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। कहा कि पानी को लेकर कोई अधिकारी और कर्मचारी लापरवाही करता है तो वह सजा के लिए तैयार रहें। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मेला नियंत्रण कक्ष सभागार में अधिकारियों के साथ जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की। इस दौरान केंद्र सरकार की संचालित जल कल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई। साथ ही पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों में की गई कार्रवाई को विभागवार बैठक में साझा किया गया। समीक्षा के दौरान सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार की जो योजनाएं संचालित हो रही हैं। उन योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ धरातल पर कार्य करना सुनिश्चित करें। ताकि यो...