रांची, नवम्बर 3 -- रांची, संवाददाता। पर्व-त्योहारों के बाद सोमवार को आयोजित डीसी मंजूनाथ भजन्त्री के जनता दरबार में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतों के साथ पहुंचे। इस दौरान डीसी ने जहां लोगों की समस्याएं संवेदनशीलता से सुनीं, वहीं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त रुख अपनाया। जनता दरबार में रांची की सुजाता सेन ने बताया कि उनके पति राधानाथ मालाकार कैंसर पीड़ित हैं। पहले ही डीसी के हस्तक्षेप से उनका राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनवाया गया था, मगर अब अस्पताल में इलाज आयुष्मान योजना से संभव नहीं बताया जा रहा है। इस पर डीसी ने तत्काल सिविल सर्जन से बात की और मुख्यमंत्री गंभीर असाध्य रोग योजना के तहत इलाज की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। साथ ही शहर अंचल अधिकारी को दस्तावेजी प्रक्रिया में सहयोग का निर्देश दिया। एलआ...