संतकबीरनगर, अगस्त 8 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसपी संदीप कुमार मीना ने बुधवार की देर रात पुलिस लाइन सभागार कक्ष में क्राइम मीटिंग की। इसमें घटित अपराधों एवं अब तक हुई कार्रवाई की प्रगति की समीक्षा की। अपराधों पर अकुंश लगाने के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करके अमल में लाने का सुझाव दिया। इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्षों को स्पष्ट अल्टीमेटम दिया कि अपराध रोकें वरना हटने को तैयार रहें। एसपी ने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए समयबद्ध रूप से गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया। वांछित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने का फरमान सुनाया। महिला संबंधी अपराधों को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने, बरामदगी के लिए शेष अपहृताओं की सकुशल बरामदगी करने, पुरस्कार घोषित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चि...