एटा, सितम्बर 13 -- शहर के शिकोहाबाद रोड स्थित अनंत हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद टांके पकने के बाद शनिवार को आगरा ले जाते समय रास्ते में महिला की मौत हो गई। मौत होने के बाद परिजनों ने अस्पताल पर शव रखकर हंगामा काटा है। हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया। शनिवार को अस्पताल पर मौजूद मृतका मुन्नी देवी के देवर अजय ने बताया कि नौ दिन पूर्व अस्पताल में अपनी भाभी का ऑपरेशन कराया था। ऑपरेशन के बाद घर ले गये। जहां पर दो दिन बाद ही उसके टांके पक गये। इसके बाद वह वापस तीन दिन पूर्व अस्पताल लेकर पहुंचे। इस पर अस्पताल संचालक ने तीन दिन में टांके ठीक करने का आश्वासन दिया। शनिवार सुबह अस्पताल चिकित्सक ने उनसे महिला को आगरा ले जाने की कह दिया। आगरा ले जाते समय रास्ते में महिला की मौत हो गई। मौत होने की जानका...