महाराजगंज, जून 4 -- महराजगंज, निज संवाददाता। लोकतंत्र सेनानियों ने सम्मान राशि के वितरण में हुई लापरवाही और अपमानजनक व्यवहार का आरोप लगाया है। नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। लोकतंत्र सेनानी प्रांतीय प्रवक्ता व नप आनंदनगर के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश लाल की अगुवाई में पहुंचे लोगों ने किसी संवेदनशील अधिकारी के माध्यम से भुगतान की व्यवस्था करने की मांग की, ताकि सम्मान राशि का समय व सम्मानपूर्वक वितरण हो सके। जिलाध्यक्ष फिरोज अहमद ने कहा कि प्रदेश सरकार लोकतंत्र सेनानियों को हर माह बीस हजार रुपये की सम्मान राशि प्रदान करती है। इसके लिए शासन ने 17 अप्रैल को धनराशि जारी कर दी थी, लेकिन लापरवाही के कारण अब तक इसका वितरण नहीं हो सका है। उन्होंने आरोप लगाया कि 2 मई को ही प्रक्रिया शुरू की गई और सेनानियों को अनावश्यक परेशान किया गया। प्...